नवंबर 2022 के अंतिम एक सप्ताह में, पश्चिमी मीडिया ने ज़ीरो कोविड नीति को लेकर चीन में छिटपुट विरोध की सूचनाएँ दीं। तीन कारणों से इन ख़बरों की प्रामाणिकता का पता लगाना बहुत मुश्किल है कि वे नक़ली हैं या असली।