पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पर कथित रूप से नशे की हालत में होने और विमान से उतारे जाने की खबर को लेकर पंजाब में विपक्ष मान सरकार पर हमलावर हो गया है। कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल ने मुख्यमंत्री से कहा है कि वह इस मामले में अपनी स्थिति स्पष्ट करें जबकि राज्य में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी ने इसे प्रोपेगेंडा बताया है।
फ्रैंकफर्ट मामले में विपक्ष भगवंत मान सरकार पर हमलावर
- पंजाब
- |
- |
- 19 Sep, 2022
अगर इस मामले में कोई जांच होती है तो क्या मुख्यमंत्री भगवंत मान की मुश्किलें बढ़ेंगी या वह बेदाग साबित होंगे?

पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। बाजवा ने मांग की है कि फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भगवंत मान को विमान से उतारे जाने की खबरों के मामले में व्यापक जांच होनी चाहिए।
उन्होंने कहा है कि वह इस मामले को केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने उठाएंगे और मांग करेंगे कि वह लुफ्थांसा एयरलाइंस से इस बारे में पूछताछ करें और विमान से उतारे जाने की वजह सार्वजनिक की जाए।