गुजरात के कथित इशरतजहां फर्जी एनकाउंटर में सीबीआई जांच में मदद करने वाले सीनियर आईपीएस अधिकारी सतीश चंद्र वर्मा को बर्खास्त किए जाने के केंद्र सरकार के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार 19 सितंबर को रोक लगा दी। यह रोक एक हफ्ते के लगाई गई है। केंद्र सरकार ने हाल ही में गुजरात काडर के आईपीएस सतीश चंद्र वर्मा को सेवा से बर्खास्त किया था, हालांकि वो 30 सितंबर को रिटायर होने वाले हैं लेकिन केंद्र सरकार ने उससे पहले ही उन्हें बर्खास्त करने का फैसला किया था।