पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ राज्य के मुख्य विपक्षी दल बीजेपी के कार्यकर्ता मंगलवार को सड़क पर उतरे और जोरदार प्रदर्शन किया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ममता सरकार के खिलाफ नबान्न अभियान चलाया था। बंगाल सरकार के सचिवालय को नबान्न कहा जाता है। राज्य भर के कई इलाकों से बीजेपी के कार्यकर्ता कोलकाता पहुंचे थे। लेकिन इस दौरान उनकी पुलिस से कई जगहों पर झड़प हुई थी।
बीजेपी की नबान्न रैली: हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट
- पश्चिम बंगाल
- |
- 14 Sep, 2022
बीजेपी ने यह मार्च क्यों निकाला और क्या वह इसके जरिये ममता सरकार को घेर पाएगी?
