पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित के द्वारा आम आदमी पार्टी सरकार की ओर से बुलाए गए विधानसभा के विशेष सत्र की इजाजत न देने के कारण पंजाब का सियासी माहौल गर्म हो गया है। आम आदमी पार्टी सरकार के द्वारा विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए विश्वास प्रस्ताव लाया गया था और राज्यपाल ने 20 सितंबर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए जाने की इजाजत भी दे दी थी। लेकिन बुधवार को एक पत्र जारी कर उन्होंने इसे वापस ले लिया।