राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार रात को 10 राज्यों में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी पीएफआई के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। इस दौरान बड़ी संख्या में पीएफआई के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। यह छापेमारी उत्तर प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना आदि राज्यों में हुई है।
पीएफआई के ठिकानों पर एनआईए की ताबड़तोड़ छापेमारी, कई गिरफ्तार
- देश
- |
- 22 Sep, 2022
एनआईए के द्वारा यह छापेमारी टेरर फंडिंग, प्रशिक्षण कैंप चलाए जाने और युवाओं को कट्टरपंथी बनाने के आरोपों के मामले में की जा रही है। एनआईए के 200 से ज्यादा अफसर और सदस्यों की टीम इस छापेमारी को अंजाम दे रही है।

पीएफआई के सदस्यों ने छापेमारी के विरोध में कई जगहों पर जोरदार प्रदर्शन भी किया है। पीएफआई ने कहा है कि वह छापेमारी का जोरदार विरोध करता है। छापेमारी में जांच एजेंसी ईडी भी शामिल है।
इंडिया टुडे के मुताबिक, 10 राज्यों से पीएफआई के 100 से ज़्यादा कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की गई है और गृह मंत्रालय इस पूरे ऑपरेशन पर नजर रख रहा है। इसे एनआईए का अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन बताया जा रहा है।