राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरूवार को कहा है कि वह कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव नहीं लड़ेंगे। गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। यह मुलाकात करीब डेढ़ घंटे तक चली। मुलाकात के बाद गहलोत ने पत्रकारों से कहा कि पिछले 50 साल में उन्होंने कांग्रेस के वफादार सिपाही के रूप में काम किया है और उन्हें कांग्रेस में तमाम बड़ी जिम्मेदारियां दी गई।