दिल्ली नगर निगम यानी एमसीडी चुनाव के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता के लिए 10 गारंटियों का ऐलान किया है। इन गारंटियों में कूड़े के पहाड़ ख़त्म करना, दिल्ली को साफ करना, पार्किंग समस्या को ख़त्म करना आदि शामिल हैं।
एमसीडी चुनाव: केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को दी 10 गारंटियां
- दिल्ली
- |
- |
- 11 Nov, 2022
एमसीडी के चुनाव को लेकर देश की राष्ट्रीय राजधानी में सियासी दंगल सज गया है। आम आदमी पार्टी की 10 गारंटियां क्या हैं और क्या इनके दम पर वह एमसीडी का चुनाव जीत पाएगी?

केजरीवाल ने बीजेपी के द्वारा जारी किए गए वचन पत्र पर कहा कि बीजेपी पहले शपथ पत्र लेकर आई थी और उसने उसे कूड़े में फेंक दिया था और अब वह अपने वचन पत्र को भी कूड़े में फेंक देगी। एमसीडी के चुनाव के लिए 4 दिसंबर को मतदान होगा और नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे। एमसीडी चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया 14 नवंबर तक चलेगी।
केजरीवाल ने शुक्रवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि एमसीडी के चुनाव में इस बार बीजेपी की 20 से भी कम सीटें आएंगी और अगर उनसे कहा जाए तो वह इस बात को लिखकर भी दे सकते हैं। केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से अपील की कि काम रोकने वालों को वोट मत देना काम करने वालों को वोट देना, लड़ाई करने वालों को वोट मत देना, स्कूल बनाने वालों को वोट देना।