ट्विटर में अजब-गज़ब चल रहा है। पहले तो एलन मस्क ट्विटर को खरीदने को लेकर सुर्खियों में रहे। पहले सौदा होने की ख़बर दी थी। फिर सौदे से हाथ खींच लिया था। फिर अचानक से ख़बर आई कि उन्होंने ट्विटर को खरीद लिया। फिर एक के बाद एक कई शीर्ष कर्मचारियों को निकाल दिया। और अब बाक़ी के शीर्ष अधिकारी खुद ही छोड़कर जाने लगे। तो क्या सच में ट्विटर ख़राब दौर से गुजर रहा है?
एलन मस्क ने ट्विटर के दिवालिया होने की संभावना क्यों जताई?
- सोशल मीडिया
- |
- |
- 11 Nov, 2022
क्या ट्विटर अब दिवालिया होने के कगार पर पहुँच गया है? आख़िर ट्विटर के मालिक ही दिवालिया होने की संभावना की ही चेतावनी क्यों दे रहे हैं?

ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने गुरुवार को कई वरिष्ठ अधिकारियों के छोड़ने के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के दिवालिया होने की संभावना जताई है। ब्लूमबर्ग न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार मस्क ने ट्विटर के कर्मचारियों को एक कॉल पर बताया है कि वह दिवालिएपन से इंकार नहीं कर सकते। उन्होंने क़रीब दो हफ़्ते पहले ही कंपनी को $ 44 बिलियन में खरीदा है।