लोकसभा चुनाव के आख़िरी चरण के प्रचार अभियान ख़त्म होने के बाद और मतदान से पहले प्रधानमंत्री मोदी ध्यान के लिए जाने से पहले ही विपक्ष के निशाने पर थे, अब पीएम के ध्यान करने की जगह से जो तस्वीरें और वीडियो आए हैं उसपर सोशल मीडिया यूज़र बरस पड़े हैं। लोगों ने सवाल उठाए हैं कि यह आख़िर किस तरह का ध्यान है?
ऐसा ध्यान! '28 सेकंड वीडियो में 9 कैमरा ऐंगल, पॉजिशन 3, आसन 2, जगह 2 बार बदली'
- सोशल मीडिया
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 31 May, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल ध्यान लगाने की वजह से आख़िर सोशल मीडिया के निशाने पर क्यों आ गए हैं? जानिए, सोशल मीडिया यूज़रों ने क्या-क्या टिप्पणी की है।

एक यूज़र ने एएनआई द्वारा एक्स पर साझा किए गए वीडियो को शेयर करते हुए तंज कसा है। अंकित मयंक नाम के यूज़र ने लिखा है, "9 कैमरा एंगल। 5 से ज़्यादा कैमरे के साथ ध्यान। तीन बार अपनी स्थिति बदली। दो बार अपना ‘आसन’ बदला। दो बार स्थान बदला। ये सब 28 सेकंड के वीडियो में।'

- Narendra Modi
- Social Media
- Loksabha Election 2024