loader

प्रधानमंत्री पद के लिए राहुल गांधी मेरी पसंद: खड़गे 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री पद के लिए राहुल गांधी के नाम की पैरवी की है। उन्होंने कहा है कि यदि इंडिया गठबंधन इस आम चुनाव में भाजपा को हरा देता है तो राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री के रूप में उनकी पसंद होंगे।

खड़गे ने एनडीटीवी से कहा, 'राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनने के लिए मेरी पसंद हैं। वे मेरी पसंद हैं और वे युवाओं तथा देश के कोने-कोने का प्रतिनिधित्व करते हैं।' उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने चुनाव से पहले दो 'भारत जोड़ो यात्रा' का नेतृत्व किया और इस दौरान बड़े पैमाने पर प्रचार किया, अक्सर सहयोगियों के साथ मंच साझा किया और प्रधानमंत्री मोदी पर सीधे हमले किए और इस वजह से शीर्ष पद के लिए एक लोकप्रिय विकल्प होंगे।

ताज़ा ख़बरें

खड़गे पहले इंडिया गठबंधन द्वारा प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम न बताए जाने के बारे में पूछे गए सवालों को टालते रहे थे। राहुल गांधी को कई लोग शीर्ष पद के लिए वास्तविक रूप में सर्वसम्मति वाले उम्मीदवार के रूप में देखते हैं। हालांकि, उनका आधिकारिक रुख यह रहा है कि वे ऐसे सवालों को टालते रहे हैं। पिछले महीने उन्होंने जोर देकर कहा था, 'गठबंधन ने फैसला किया है कि हम साथ मिलकर लड़ेंगे। जीतने के बाद गठबंधन मिलकर तय करेगा कि प्रधानमंत्री कौन होगा।' 

पिछले सप्ताह ही खड़गे ने प्रधानमंत्री के सवाल पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था। शिमला में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा था, "यह 'कौन बनेगा करोड़पति' पूछने जैसा है"। इसके बाद खड़गे ने वही कहा जो वे तब तक दोहराते रहे थे - कि नए प्रधानमंत्री का चयन तभी हो सकता है जब इंडिया गठबंधन जीत जाए और उम्मीदवार सर्वसम्मति से चुना जाए।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी हाल ही में संवाददाताओं से कहा था कि गठबंधन के नेता चुनाव के बाद नेता के बारे में फैसला करेंगे।
पिछले साल नवंबर में खड़गे ने कहा था कि वे उम्मीदवार का नाम नहीं बताना चाहेंगे क्योंकि इससे इंडया गठबंधन की एकता टूट सकती है।

बता दें कि पिछले साल जून में गठित यह इंडिया गठबंधन मुश्किल के दौर से गुजरकर यहाँ तक पहुँचा है। गठबंधन के संस्थापक सदस्य रहे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी भूमिका को लेकर कथित अपमान के बाद जेडीयू को एनडीए में शामिल कर दिया। 

कुछ हलकों में नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन की ओर से प्रधानमंत्री पद के लिए प्रबल उम्मीदवार के रूप में देखा गया था। पिछले साल पटना के कुछ हिस्सों में पोस्टर भी लगे थे। हालाँकि सार्वजनिक रूप से उन्होंने किसी भी संभावित उम्मीदवारी को खारिज कर दिया था। वह भी कांग्रेस की तरह इस बात पर जोर देते रहे थे कि भाजपा को हराने पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए। 

देश से और ख़बरें

इस बीच मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम पीएम पद के लिए चला था। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल ने दिसंबर में इस मुद्दे को उठाया था। इंडिया गठबंधन के 12 सदस्यों ने इसका स्वागत किया था। हालाँकि खड़गे ने इसको खारिज कर दिया था। 

प्रियंका को लेकर खड़गे क्या बोले

खड़गे ने यह भी कहा कि उन्होंने प्रियंका गांधी वाड्रा के चुनाव मैदान में उतरने के लिए जोर दिया था। रायबरेली के पारिवारिक गढ़ से चुनाव लड़ने की चर्चा थी। इस सीट को सोनिया गांधी ने लगातार पांच जीत के बाद खाली किया था। हालाँकि, प्रियंका गांधी वाड्रा ने इससे इनकार कर दिया और उनके भाई ने उनकी जगह चुनाव लड़ा। खड़गे ने कहा, 'मैं चाहता था कि प्रियंका चुनाव लड़ें, लेकिन राहुल को अपने अभियान प्रबंधक के रूप में किसी की ज़रूरत थी, क्योंकि वे देश भर में भी प्रचार कर रहे थे।'

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें