एक गैर-लाभकारी संस्था प्रजातंत्र फाउंडेशन के हाल ही में किए गए एक अध्ययन से पता चलता है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के हर चार उम्मीदवारों में से एक उम्मीदवार अपनी पारिवारिक विरासत के कारण राजनीति में आया है। यानी ऐसे उम्मीदवारों के पहले उनके परिवार के लोग राजनीति में रहे हैं और टिकट मिलने में कहीं न कहीं परिवार के राजनीति में होने का फायदा मिला है।