एक गैर-लाभकारी संस्था प्रजातंत्र फाउंडेशन के हाल ही में किए गए एक अध्ययन से पता चलता है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के हर चार उम्मीदवारों में से एक उम्मीदवार अपनी पारिवारिक विरासत के कारण राजनीति में आया है। यानी ऐसे उम्मीदवारों के पहले उनके परिवार के लोग राजनीति में रहे हैं और टिकट मिलने में कहीं न कहीं परिवार के राजनीति में होने का फायदा मिला है।
भाजपा व कांग्रेस के हर 4 में से 1 लोकसभा उम्मीदवार 'परिवारवादी': रिपोर्ट
- देश
- |
- 31 Jun, 2024
इस लोकसभा चुनाव में भी परिवारवाद का मुद्दा उठा। बीजेपी अक्सर विपक्षी दलों के नेताओं पर परिवारवाद का आरोप लगाती रही है। तो क्या बीजेपी इससे बची हुई है? जानिए, ताज़ा रिपोर्ट में क्या कहा गया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों पार्टियों ने मिलकर 768 उम्मीदवारों की घोषणा की है, जिनमें से 209 की राजनीतिक विरासत रही है। द प्रिंट ने प्रजातंत्र फाउंडेशन के अध्ययन पर रिपोर्ट दी है। हालाँकि, संस्था के इस विश्लेषण को अभी तक जारी नहीं किया गया है और इसको चुनाव नतीजों के बाद जारी किया जाना है।