एक है मर्द माही, नाम है महेंद्र अग्रवाल।
फिल्म समीक्षा: मिस्टर एंड मिसेज़ माही- सिर्फ एक माही काफी है!
- सिनेमा
- |
- |
- 31 Jun, 2024

डॉ. प्रकाश हिन्दुस्तानी
मिस्टर एंड मिसेज माही फिल्म का न तो महेन्द्र सिंह धोनी से कोई नाता है, न धोनी की पत्नी से! यह फिल्म क्रिकेट के बैकड्राप पर जरूर बनी है, लेकिन क्रिकेट इसका आधार नहीं है। पढ़िए, फ़िल्म की समीक्षा।
एक है लुगाई माही, नाम है महिमा अग्रवाल।
मर्द माही क्रिकेटर बनना चाहता है, खूब पापड़ बेलता है। बेचारा बन नहीं पाता। उसका बापू कहता है - बेटा दुकान संभाल। स्पोर्ट्स गुड्स की घर की दुकान है। बेचारे को मज़बूरी में दुकान पर बैठना पड़ता। है।
लुगाई माही बचपन में बच्चों के साथ गली क्रिकेट खेलती है। उसका बापू उसे कहता है- बेटी, इसमें कुछ नहीं धरा, पढ़-लिख ले, डॉक्टर बन जा। वह बेचारी भी क्रिकेट और गली छोड़कर पढ़ाई करने लगी और डॉक्टरनी बन गई।
- Film Review
- Prakash Hindustani