केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा के सूरजकुंड में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्य के गृह मंत्री अनिल विज को उनके 8.30 मिनट के भाषण में चार बार टोक दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। अनिल विज हरियाणा बीजेपी के वाकपटु नेताओं में गिने जाते हैं और तमाम मुद्दों पर उनकी राय सोशल मीडिया और टीवी चैनलों पर देखने को मिलती रहती है।
लंबे भाषण के लिए अमित शाह ने अनिल विज को चार बार टोका
- हरियाणा
- |
- |
- 28 Oct, 2022
फरीदाबाद के सूरजकुंड में आंतरिक सुरक्षा पर आयोजित दो दिन के चिंतन शिविर में यह घटना हुई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

गृह मंत्रालय ने फरीदाबाद के सूरजकुंड में आंतरिक सुरक्षा पर दो दिन के चिंतन शिविर का आयोजन किया है। चिंतन शिविर में 10 राज्यों के मुख्यमंत्री और गृह मंत्रियों के साथ ही राज्यों की पुलिस के तमाम बड़े अफसर भी शामिल हुए हैं। इसी चिंतन शिविर में यह वाकया हुआ।
इस शिविर में कानून और व्यवस्था के साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मसलों पर भी चर्चा हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शुक्रवार को चिंतन शिविर को संबोधित करेंगे।