केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा के सूरजकुंड में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्य के गृह मंत्री अनिल विज को उनके 8.30 मिनट के भाषण में चार बार टोक दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। अनिल विज हरियाणा बीजेपी के वाकपटु नेताओं में गिने जाते हैं और तमाम मुद्दों पर उनकी राय सोशल मीडिया और टीवी चैनलों पर देखने को मिलती रहती है।