दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय नोटों पर महात्मा गांधी के साथ-साथ लक्ष्मी और गणेश की तस्वीर लगाए जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख दिया है। दो दिन पहले अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय नोटों में लक्ष्मी और गणेश की तस्वीर लगाए जाने की मांग की थी। उनकी इस मांग के बाद बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने भी तमाम प्रतिक्रियाएं दी और सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर माहौल काफी गर्म रहा है।
नोटों पर लक्ष्मी-गणेश: केजरीवाल ने लिखा पीएम मोदी को पत्र
- राजनीति
- |
- 28 Oct, 2022
गुजरात और हिमाचल के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले केजरीवाल ने यह मांग करके बीजेपी को घेरने की कोशिश की है। देखना होगा कि बीजेपी उनकी इस मांग पर क्या जवाब देती है।

आम आदमी पार्टी ने बीजेपी से पूछा है कि वह केजरीवाल की इस मांग का विरोध आखिर क्यों कर रही है।
क्या लिखा है पत्र में?
केजरीवाल ने अपने पत्र में लिखा है कि देश के 130 करोड़ लोगों की इच्छा है कि भारतीय नोटों पर एक तरफ गांधी जी और दूसरी तरफ गणेश और लक्ष्मी की तस्वीर होनी चाहिए। केजरीवाल ने लिखा है कि आज देश की अर्थव्यवस्था बुरे दौर से गुजर रही है इसलिए एक ओर हम सभी देशवासियों को कड़ी मेहनत करने की जरूरत है तो दूसरी ओर हमें भगवान का आशीर्वाद भी चाहिए ताकि हमें अपने प्रयासों का बेहतर फल मिल सके।