वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय माकन ने राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी का पद छोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि वह राजस्थान में सितंबर में हुए घटनाक्रम के बाद बागी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई न होने से नाराज थे।
अजय माकन का राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी के पद से इस्तीफ़ा
- राजस्थान
- |
- |
- 16 Nov, 2022
मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन जब सितंबर में बतौर पर्यवेक्षक राजस्थान पहुंचे थे और उन्होंने जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई थी तो गहलोत समर्थक विधायकों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया था। शांति धारीवाल, महेश जोशी और विधायक धर्मेंद्र राठौड़ को कारण बताओ नोटिस जारी होने के बाद भी उनके खिलाफ कार्रवाई न किए जाने की वजह से क्या अजय माकन ने इस्तीफा दिया है।

बताना होगा कि कांग्रेस अध्यक्ष बनने से पहले जब मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन जब सितंबर में बतौर पर्यवेक्षक राजस्थान पहुंचे थे तो उन्हें बेहद खराब अनुभव से गुजरना पड़ा था। जयपुर में बुलाई गई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में गहलोत समर्थक विधायक नहीं पहुंचे थे।