श्रद्धा वालकर की हत्या 18 मई को हुई थी। यह हत्या क़रीब छह महीने तक राज रही। तो सवाल है कि आख़िर यह राज कैसे खुला? क्या आपको पता है कि एक ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की वजह से आफताब पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
श्रद्धा मर्डर केस: एक ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से पकड़ा गया आफताब
- महाराष्ट्र
- |
- 16 Nov, 2022
आफ़ताब ने जिस श्रद्धा वालकर की हत्या की और क़रीब 35 टुकड़े कर उन्हें 18 दिन तक फेंकता रहा, वह आख़िर पकड़ा कैसे गया? जानिए, 6 महीने पहले हत्या हुई थी तो अब पुलिस के हाथ कैसे चढ़ा।

आफ़ताब ने इस हत्या को राज रखने का पूरा प्रयास किया, काफ़ी समय तक वह इसमें कामयाब भी रहा। आरोपी आफताब शव को 35 टुकड़े कर शवों को कुछ दिनों में ही ठिकाने भी लगा चुका था। चूँकि श्रद्धा घर छोड़कर भागी थी तो घर वाले संपर्क में थे नहीं। श्रद्धा के सोशल मीडिया खाते से आरोपी पोस्टें डालता रहा, उसके फोन से उसके दोस्तों को टेक्स्ट मैसेज भेज रहा था ताकि उनके जानने वालों को उसके लापता होने का पता न चल पाए और हत्या का राज न खुल जाए। यहाँ तक कि आरोपी ने अक्टूबर महीने में पुलिस से यह तक कह दिया था कि श्रद्धा 22 मई को ही लड़ाई के बाद घर छोड़कर चली गई थी। ऐसे में क्या आफताब को पकड़ना इतना आसान था?