कैश फॉर टिकट के मामले में एंटी करप्शन ब्रांच यानी एसीबी ने आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी को पूछताछ के लिए गुरूवार को बुलाया है। इस मामले को लेकर बुधवार को दिल्ली की सियासत में दिनभर जबरदस्त हंगामा रहा। एसीबी ने एमसीडी चुनाव में टिकट के बदले पैसे मांगने के आरोप में बुधवार को अखिलेश पति त्रिपाठी के साले समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया था।