कैश फॉर टिकट के मामले में एंटी करप्शन ब्रांच यानी एसीबी ने आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी को पूछताछ के लिए गुरूवार को बुलाया है। इस मामले को लेकर बुधवार को दिल्ली की सियासत में दिनभर जबरदस्त हंगामा रहा। एसीबी ने एमसीडी चुनाव में टिकट के बदले पैसे मांगने के आरोप में बुधवार को अखिलेश पति त्रिपाठी के साले समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया था।
कैश फॉर टिकट: आज विधायक त्रिपाठी से पूछताछ करेगी एसीबी
- दिल्ली
- |
- |
- 16 Nov, 2022
कैश फॉर टिकट के मामले को लेकर दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोला तो आम आदमी पार्टी ने कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए और दोषी को सजा दी जानी चाहिए। क्या विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी पर लगे आरोपों और उनके रिश्तेदारों की गिरफ्तारी से आम आदमी पार्टी की मुश्किलें एमसीडी के चुनाव में बढ़ सकती हैं।

इसे लेकर दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोला तो आम आदमी पार्टी ने कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए और दोषी को सजा दी जानी चाहिए।
इस मामले में दो वीडियो भी सामने आए हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया और टीवी चैनलों पर जमकर देखे जा रहे हैं। इन्हें लेकर दिल्ली की सियासत में तमाम तरह की चर्चाएं हैं। हालांकि इन वीडियो की पुष्टि नहीं की गई है।