श्रद्धा वालकर हत्याकांड मामले में आरोपी आफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट होगा। दिल्ली की साकेत की अदालत ने इसके लिए दिल्ली पुलिस के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने आरोप लगाया था कि वह जाँच में सहयोग नहीं कर रहा है। पुलिस ने कहा कि आफताब श्रद्धा के मोबाइल और हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार के बारे में सही जानकारी नहीं दे रहा है, वह कभी कहता है कि उसने महाराष्ट्र में मोबाइल फेंक दिया तो कभी कहता है कि दिल्ली में फेंक दिया।
तो सवाल है कि क्या पुलिस इन सभी सवालों के जवाब नार्को टेस्ट से हासिल कर लेगी? आख़िर नार्को टेस्ट में क्या आरोपी पूरी सचाई उगल देता है? यदि वह 'सच' उगल भी दे तो क्या उसको सच माना जाएगा और क्या अदालत इसे सबूत के तौर पर मानेगी?
इन सवालों के जवाब जानने से पहले यह जान लें कि आख़िर नार्को टेस्ट क्या है और इसमें क्या-क्या होता है।