दिल्ली में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाई डिटेक्टर टेस्ट या नार्को टेस्ट होना चाहिए। आम आदमी पार्टी का यह बयान बीजेपी नेता कपिल मिश्रा के उस बयान के जवाब में आया है जिसमें कपिल मिश्रा ने कहा था कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का लाई डिटेक्टर टेस्ट कराया जाना चाहिए। मिश्रा ने कहा था कि मनीष सिसोदिया ने सीबीआई के अफसरों के द्वारा की गई पूछताछ को लेकर झूठा बयान दिया है।
आम आदमी पार्टी क्यों बोली- पीएम मोदी का लाई डिटेक्टर टेस्ट हो
- दिल्ली
- |
- |
- 18 Oct, 2022
नई आबकारी नीति को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच चल रही लड़ाई बढ़ती जा रही है। जानिए, अब क्यों ये दोनों दल उलझ गए हैं।

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा था कि या तो मनीष सिसोदिया सीबीआई के अफसरों के बारे में दिया गया अपना बयान वापस ले लें या लोगों के सामने आकर कहें कि वह लाई डिटेक्टर या नार्को टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं।