दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव हंगामे की वजह से टल गया। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के द्वारा मनोनीत पार्षदों को पहले शपथ दिलाए जाने के मुद्दे पर सदन में जबरदस्त हंगामा हुआ और बीजेपी और आम आदमी पार्टी के पार्षद भिड़ गए। इस दौरान दोनों दलों ने उनके पार्षदों की पिटाई का आरोप लगाया।
दिल्ली: हंगामे की वजह से नहीं हो सका मेयर का चुनाव, सदन स्थगित
- दिल्ली
- |
- |
- 6 Jan, 2023
मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच जोरदार मुकाबला है। दोनों ही पार्टियों ने चुनाव जीतने के लिए सियासी किलेबंदी की है। अब मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए नई तारीख घोषित की जाएगी।

आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने वंदे मातरम, केजरीवाल जिंदाबाद के नारे लगाए तो बीजेपी के पार्षदों ने जय श्री राम का उद्घोष किया। सदन में काफी देर तक चले हंगामे के बाद सदन को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया।
अब मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए नई तारीख घोषित की जाएगी।