आम आदमी पार्टी ने अपने युवा नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए सह प्रभारी बनाया है। पंजाब में आम आदमी पार्टी को मिली प्रचंड जीत में राघव चड्ढा की अहम भूमिका रही थी। चड्ढा के पंजाब का सह प्रभारी रहते हुए आम आदमी पार्टी को वहां की 117 सीटों में से 92 सीटों पर जीत मिली थी।
राघव चड्ढा बने गुजरात के सह प्रभारी; आप को होगा फायदा?
- पंजाब
- |
- 18 Sep, 2022
राघव चड्ढा ने पंजाब में अपनी राजनीतिक क्षमता को साबित किया है। अब केजरीवाल को उनसे उम्मीद होगी कि वह गुजरात में भी आम आदमी पार्टी को कुछ सीटें दिलाने में मदद करेंगे।

राघव चड्ढा को गुजरात में सह प्रभारी की जिम्मेदारी दिए जाने से साफ है कि आने वाले दिनों में वह लगातार गुजरात का दौरा करेंगे। चूंकि वह सिर्फ 33 साल के हैं इसलिए कुछ हद तक युवाओं को अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं।
गुजरात में कुछ ही महीने के अंदर विधानसभा के चुनाव होने हैं और आम आदमी पार्टी वहां कई सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।