देश के शीर्ष आतंकवाद विरोधी टास्क फोर्स राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए ने रविवार को पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया यानी पीएफआई के ख़िलाफ़ बड़ी कार्रवाई की है। एजेंसी ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कई स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया और पीएफआई से जुड़े ठिकानों पर छापे मारे हैं। रिपोर्टों में एनआईए के अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि तेलंगाना के छह जिलों में 38 स्थानों और आंध्र प्रदेश के दो जिलों में दो स्थानों सहित कुल 40 जगहों पर छापे मारे गए।