सुरक्षा बलों ने जम्मू के सिधरा में एक आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। तीन आतंकी बुधवार तड़के एक ट्रक में बैठकर कश्मीर की ओर जा रहे थे। इस ट्रक में गोला-बारूद और हथियार भी था।
जम्मू के सिधरा में मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर
- जम्मू-कश्मीर
- |
- |
- 28 Dec, 2022
आतंकियों ने ट्रक से सुरक्षा बलों पर फायरिंग की जिसका भारतीय सुरक्षा बलों की ओर से मुंह तोड़ जवाब दिया गया। ट्रक का ड्राइवर तो फरार हो गया लेकिन मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया।

आतंकियों ने ट्रक से सुरक्षा बलों पर फायरिंग की जिसका भारतीय सुरक्षा बलों की ओर से मुंह तोड़ जवाब दिया गया। ट्रक का ड्राइवर तो फरार हो गया लेकिन मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया।
घटना के बाद पुलिस और सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया और इस बात की जांच की कि कहीं कोई आतंकी आसपास के घरों में तो नहीं छुपा है। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बातचीत में आज तक को बताया कि रात के वक्त जब पुलिस और सुरक्षा बल वाहनों की तलाशी ले रहे थे तभी एक ट्रक की संदिग्ध गतिविधि देखी गई, जब ट्रक को रोका गया तो उसमें बैठे आतंकियों ने फायरिंग की और कुछ देर बाद ट्रक में आग लग गई।