वाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी और शर्तों के अपडेट से क्या आपके डेटा की सुरक्षा ख़तरे में है? इसको लेकर आरोप कितने गंभीर हैं इसका अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि कंपनी ने अख़बारों में फुल पेज का विज्ञापन जारी किया है। इस पूरे मामले में सफ़ाई दी है और बार-बार यह दावा किया है कि उनके संदेश और वॉइस कॉल पूरी तरह सुरक्षित हैं। आख़िर वाट्सऐप को इसपर ऐसी सफ़ाई क्यों देनी पड़ी?
वाट्सऐप का डेटा कितना सुरक्षित; विज्ञापन से सफ़ाई क्यों?
- सोशल मीडिया
- |
- |
- 13 Jan, 2021

वाट्सऐप की नई प्रिवेसी पॉलिसी और शर्तों के अपडेट से क्या आपके डेटा की सुरक्षा ख़तरे में है? इसको लेकर आरोप कितने गंभीर हैं इसका अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि कंपनी ने अख़बारों में फुल पेज का विज्ञापन जारी किया है।
इसे समझने के लिए पहले जानिए कि वाट्सऐप पर आरोप क्या लग रहे हैं। वाट्सऐप इस समय लोगों को मैसेज भेज रहा है कि वे उसकी नई शर्तों को मान लें। इन दिनों जब आप वाट्सऐप चैट खोलेंगे तो एक पॉप-अप आएगा जिसमें आपको कुछ शर्तें बताई जाएँगी और उन्हें मानने के लिए कहा जाएगा। अगर आप नहीं मानते हैं तो आपकी सर्विस 8 फ़रवरी से समाप्त।