राजीव गांधी खेल रत्न का नाम बदलकर मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवार्ड किया गया तो ट्विटर पर नरेंद्र मोदी स्टेडियम क्यों ट्रेंड करने लगा? इसका जवाब भी सोशल मीडिया पर यूज़रों के ट्वीट में मिलता है। वे लिखते हैं कि खेल अवार्ड का नाम खेल हस्तियों से जुड़े लोगों के नाम पर ही होना चाहिए, लेकिन इसके साथ ही खेल स्टेडियम के नाम भी खिलाड़ियों के नाम पर ही होने चाहिए। हाल ही में मोटेरा स्टेडियम का नाम बदलकर रखे गए नरेंद्र मोदी स्टेडियम का ज़िक्र कर सोशल मीडिया पर कहा गया कि इसका नाम कब बदला जाएगा?