देश में जातीय जनगणना की जोर पकड़ती मांग के बीच बीएसपी प्रमुख मायावती ने भी अपने पत्ते खोल दिए हैं। मायावती ने शुक्रवार को कहा है कि अगर केंद्र की सरकार ओबीसी समुदाय की अलग से जनगणना कराने की दिशा में कोई सकारात्मक कदम उठाती है तो फिर बीएसपी इसका संसद के अंदर व बाहर भी ज़रूर समर्थन करेगी।
मायावती का ओबीसी जनगणना का दांव, फिर से खड़ी हो पाएगी बीएसपी?
- उत्तर प्रदेश
- |
- 12 Aug, 2021
देश में जातीय जनगणना की जोर पकड़ती मांग के बीच बीएसपी प्रमुख मायावती ने भी अपने पत्ते खोल दिए हैं।

मायावती ने अपनी बात को और ज़्यादा साफ करते हुए कहा है कि देश में ओबीसी समुदाय की अलग से जनगणना कराने की मांग बीएसपी शुरू से ही करती रही है और वह इस पर कायम है।
बीते दिनों में ओबीसी समुदाय के तमाम नेताओं ने जातीय जनगणना की मांग को लेकर केंद्र सरकार पर दबाव बनाया है और इसमें धुर विरोधी नीतीश कुमार से लेकर तेजस्वी यादव तक साथ दिखाई दिए हैं।