उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपनी मिमिक्री किए जाने को जाति का अपमान बता दिया था, तो अब पहलवान साक्षी मलिक के मामले के बाद जाट समाज के सम्मान के मुद्दे ने तूल पकड़ लिया। साक्षी ने भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव में बृजभूषण शरण सिंह के क़रीबी संजय सिंह के जीतने से दुखी होकर कुश्ती छोड़ने की घोषणा कर दी है। इस चुनाव में संजय सिंह ने कॉमनवेल्थ खेलों में गोल्ड मेडल जीत चुकी हरियाणा की पहलवान अनीता श्योराण को हराया है।