योग गुरु और पतंजलि के संस्थापक बाबा रामदेव एक वायरल वीडियो के बाद विवाद के केंद्र में आ गए हैं। उस वायरल वीडियो में रामदेव ओबीसी के ख़िलाफ़ टिप्पणी करते नज़र आए। हालाँकि, उस वीडियो की पुष्टि नहीं की जा सकी है, लेकिन अब इस पर रामदेव की ही सफ़ाई आई है। उन्होंने कहा है कि उन्होंने ओबीसी नहीं कहा था बल्कि ओवैसी कहा था। उनके इस बयान पर भी तीखी टिप्पणियाँ आ रही हैं।
'ओबीसी' पर रामदेव के वीडियो से बवाल, अब सफाई 'ओवैसी कहा था, ओबीसी नहीं'?
- सोशल मीडिया
- |
- |
- 14 Jan, 2024
योग गुरु बाबा रामदेव कथित तौर पर 'ओबीसी' को लेकर दिए एक बयान वाले वीडियो के वायरल होने के बाद अब सफाई क्यों दे रहे हैं?

सोशल मीडिया पर लोगों ने ट्वीट कर कहा है कि पहले तो उन्होंने ओबीसी के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक टिप्पणी की और जब लोगों ने उनकी पतंजलि के सामान का बहिष्कार करना शुरू कर दिया तो वह अपने बयान से ही मुकरने लगे। ट्राइबल आर्मी नाम के यूज़र ने दोनों वीडियो ट्वीट कर कहा है कि बयान से मुकरना कोई बाबा रामदेव से सीखे।