योग गुरु और पतंजलि के संस्थापक बाबा रामदेव एक वायरल वीडियो के बाद विवाद के केंद्र में आ गए हैं। उस वायरल वीडियो में रामदेव ओबीसी के ख़िलाफ़ टिप्पणी करते नज़र आए। हालाँकि, उस वीडियो की पुष्टि नहीं की जा सकी है, लेकिन अब इस पर रामदेव की ही सफ़ाई आई है। उन्होंने कहा है कि उन्होंने ओबीसी नहीं कहा था बल्कि ओवैसी कहा था। उनके इस बयान पर भी तीखी टिप्पणियाँ आ रही हैं।
सोशल मीडिया पर लोगों ने ट्वीट कर कहा है कि पहले तो उन्होंने ओबीसी के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक टिप्पणी की और जब लोगों ने उनकी पतंजलि के सामान का बहिष्कार करना शुरू कर दिया तो वह अपने बयान से ही मुकरने लगे। ट्राइबल आर्मी नाम के यूज़र ने दोनों वीडियो ट्वीट कर कहा है कि बयान से मुकरना कोई बाबा रामदेव से सीखे।
अपने बयान को घुमाना और उससे मुकरना कोई बाबा रामदेव से सीखें। #Boycott_Patanjali pic.twitter.com/d0sVcIyXtx
— Tribal Army (@TribalArmy) January 13, 2024
ओबीसी को लेकर जो वीडियो वायरल है उसमें बाबा रामदेव कथित तौर पर ओबीसी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते सुने गए थे। उस वीडियो में रामदेव अपनी ब्राह्मण पहचान का दावा करते और ओबीसी समुदाय को अपमानित करते दिखे थे।
सोशल मीडिया पर वायरल बाबा रामदेव के एक पुराने वीडियो में वह कहते सुने जा सकते हैं, 'मेरा मूल गोत्र है ब्रह्म गोत्र। और मैं अग्निहोत्री हूँ। अग्निहोत्री ब्राह्मण हूं मैं। हां.., बोले 'बाबाजी आप तो ओबीसी हैं'। ओबीसी वाले ऐसी-तैसी कराएँ। मैं हूं अग्निहोत्री ब्राह्मण, मैं हूं वेदी ब्राह्मण, मैं हूं द्विवेदी ब्राह्मण, मैं हूँ त्रिवेदी ब्राह्मण और चतुर्वेदी ब्राह्मण... चार वेद मैंने पढ़े हैं।'
इस वीडियो बयान को लेकर अब पूछे जाने पर रामदेव ने सफाई दी और कहा कि उनकी टिप्पणियाँ एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी को लेकर थीं और उनका इरादा ओबीसी समुदाय का अपमान करना नहीं था।
उन्होंने कहा, 'मैंने कभी ऐसा कुछ नहीं कहा। मैं ओवैसी के बारे में बात कर रहा था। उनकी और उनके लोगों की सोच हमेशा राष्ट्रविरोधी रही है। मैं उसे गंभीरता से नहीं लेता।'
Businessman @yogrishiramdev makes derogatory remarks against the OBC community and after his video went viral and when people started boycotting his Patanjali products, He tries to escape by saying he spoke against @asadowaisi and NOT OBC. Because he knows people are ok with him… pic.twitter.com/imNowuDGZY
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) January 13, 2024
बता दें कि रामदेव के पुराने वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने अपना विरोध व्यक्त करने और पिछड़े समुदाय के कथित अपमान के लिए रामदेव की आलोचना करने के लिए उनके पतंजलि के उत्पादों का बहिष्कार करने के लिए हैशटैग शुरू किया।
इस बीच, असदुद्दीन ओवैसी ने भी कई पोस्ट रीट्वीट किए, जिनमें कहा गया कि रामदेव ने उनके मूल बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया है।
अपनी राय बतायें