राम मंदिर ट्रस्ट के चंपत राय ने लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को आमंत्रित नहीं किए जाने की बात कही और इसके साथ ही वे सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगे। किसी ने कहा कि 'कर्म का फल सबको भुगतना पड़ता है' तो किसी ने इसी बहाने पीएम मोदी पर तंज कसे।
ट्विटर पर लोगों की कैसी-कैसी प्रतिक्रियाएँ रहीं, यह जानने से पहले यह जान लें कि यह मामला क्या है। चंपत राय ने सोमवार को कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के लिए आंदोलन में सबसे आगे रहे लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को आमंत्रित नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि उनके स्वास्थ्य और उम्र को ध्यान में रखते हुए यह फ़ैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि मुरली मनोहर जोशी बार-बार आने की ज़िद करते रहे, लेकिन उन्हें नहीं आने को कहा गया। चंपत राय के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी ट्रेंड करने लगे।
राममंदिर उद्घाटन में लालकृष्ण आडवाणी (93)और मुरली मनोहर जोशी (91)को उम्र का हवाला देते हुए आमंत्रित नही किया गया है,
— ShivRaj Yadav (@shivayadav87) December 19, 2023
लेकिन एचडी देवेगौड़ा (91) को आमंत्रित किया गया है। किसी ने सही कहा कर्मों फल यहीं मिलता है।
अब कोई रामभक्त राममंदिर ट्रस्ट और @BJP4India से कोई सवाल नही करेगा।… pic.twitter.com/cBv03b26B6
चंपत राय जी आप 78 साल के हो गए है ,ठंड ज्यादा है ,अपनी तबियत का ध्यान रखे ,लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जी को न आने की अपील आपने तो कर दी ,वहा आपका भी कोई काम नहीं है ,अपने घर बैठिए ,राम मंदिर प्रचार करने के लिए नही बना है ,लोगो ने कुर्बानी दी है ,मंदिर के लिए।#Advani pic.twitter.com/IidYHw2HIu
— Dhruv Tripathi (@Dhruv_tr108) December 19, 2023
कर्म का फल तो इसी जन्म में भुगतना है सबको..
— काका आरामदेव (Parody) (@KakaAramdevp) December 19, 2023
मुरली मनोहर जोशी और आडवाणी, जो राम मंदिर बनवाने में सबसे आगे थे, जिनके कारण ना जाने कितने फसाद हुए, कितनी जानें गईं, उन्हीं को आज राम मंदिर के उद्घाटन में नहीं बुलाया गया.
जबकि 91 साल के HD देवगौड़ा को बुलाया गया.#RamMandir pic.twitter.com/QaBABdwUIW
राम मंदिर उद्घाटन और राम लला की प्राण प्रतिष्ठा आंदोलन के नायक लालकृष्ण आडवाणी जी के हाथों ही होनी चाहिए और उन्हें निमंत्रण तक नही दिया गया ये अन्याय है @narendramodi जी @PMOIndia @ShriRamTeerth @ChampatRaiVHP @myogiadityanath @AmitShah @VHPDigital @rajnathsingh @CMOfficeUP
— Vidhan Rawat (@Vidhanraghuvans) December 19, 2023
अयोध्या में राम मंदिर के लिए आंदोलन में आगे रहे BJP के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को राम मन्दिर के उद्घाटन में शामिल न होने का अनुरोध किया गया क्योंकि उनके सामने मोदी जी फीके पड़ जाएंगे #Ayodhya #RamMandir #LalKrishnaAdvani#MurliManoharJoshi #UttarPradesh pic.twitter.com/BjNG2J0jY7
— Gaurav Yadav (@GauravY79252326) December 19, 2023
बता दें कि आडवाणी और जोशी को नहीं बुलाए जाने के फ़ैसले के बारे में पत्रकारों से राम ट्रस्ट के प्रमुख चंपत राय ने कहा, "दोनों परिवार के बुजुर्ग हैं और उनकी उम्र को देखते हुए उन्हें न आने का लालच दिया गया, जिसे दोनों ने स्वीकार कर लिया।' इससे पहले ट्रस्ट ने आम श्रद्धालुओं से भी 22 जनवरी को अयोध्या नहीं आने की अपील की थी, क्योंकि उस दिन वहां वीवीआईपी लोग होंगे। जनता को आने-जाने में परेशानी हो सकती है। जनता के लिए मंदिर 23 जनवरी से खुलेगा।
अपनी राय बतायें