राम मंदिर ट्रस्ट के चंपत राय ने लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को आमंत्रित नहीं किए जाने की बात कही और इसके साथ ही वे सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगे। किसी ने कहा कि 'कर्म का फल सबको भुगतना पड़ता है' तो किसी ने इसी बहाने पीएम मोदी पर तंज कसे।
आडवाणी-जोशी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रिया- 'कर्म का फल भुगतें'
- सोशल मीडिया
- |
- |
- 19 Dec, 2023
अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को आमंत्रित नहीं किए जाने पर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया क्यों?

ट्विटर पर लोगों की कैसी-कैसी प्रतिक्रियाएँ रहीं, यह जानने से पहले यह जान लें कि यह मामला क्या है। चंपत राय ने सोमवार को कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के लिए आंदोलन में सबसे आगे रहे लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को आमंत्रित नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि उनके स्वास्थ्य और उम्र को ध्यान में रखते हुए यह फ़ैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि मुरली मनोहर जोशी बार-बार आने की ज़िद करते रहे, लेकिन उन्हें नहीं आने को कहा गया। चंपत राय के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी ट्रेंड करने लगे।