loader

आडवाणी-जोशी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रिया- 'कर्म का फल भुगतें'

राम मंदिर ट्रस्ट के चंपत राय ने लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को आमंत्रित नहीं किए जाने की बात कही और इसके साथ ही वे सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगे। किसी ने कहा कि 'कर्म का फल सबको भुगतना पड़ता है' तो किसी ने इसी बहाने पीएम मोदी पर तंज कसे।

ट्विटर पर लोगों की कैसी-कैसी प्रतिक्रियाएँ रहीं, यह जानने से पहले यह जान लें कि यह मामला क्या है। चंपत राय ने सोमवार को कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के लिए आंदोलन में सबसे आगे रहे लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को आमंत्रित नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि उनके स्वास्थ्य और उम्र को ध्यान में रखते हुए यह फ़ैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि मुरली मनोहर जोशी बार-बार आने की ज़िद करते रहे, लेकिन उन्हें नहीं आने को कहा गया। चंपत राय के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी ट्रेंड करने लगे। 

x users reactions to advani joshi not welcome in ram temple inauguration - Satya Hindi
ताज़ा ख़बरें
शिवराज यादव नाम के एक यूज़र ने ट्वीट किया है, 'राममंदिर उद्घाटन में लालकृष्ण आडवाणी (93) और मुरली मनोहर जोशी  (91) को उम्र का हवाला देते हुए आमंत्रित नहीं किया गया है, लेकिन एचडी देवेगौड़ा (91) को आमंत्रित किया गया है। किसी ने सही कहा कि कर्मों फल यहीं मिलता है। अब कोई रामभक्त राममंदिर ट्रस्ट और बीजेपी से कोई सवाल नहीं करेगा।'
ध्रुव त्रिपाठी नाम के यूज़र ने ट्वीट किया है, 'चंपत राय जी आप 78 साल के हो गए हैं, ठंड ज्यादा है, अपनी तबियत का ध्यान रखें, लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जी को न आने की अपील आपने तो कर दी, वहां आपका भी कोई काम नहीं है, अपने घर बैठिए, राम मंदिर प्रचार करने के लिए नहीं बना है, लोगों ने कुर्बानी दी है मंदिर के लिए।'
विधान रावत नाम के यूज़र ने ट्वीट किया है, 'राम मंदिर उद्घाटन और राम लला की प्राण प्रतिष्ठा आंदोलन के नायक लालकृष्ण आडवाणी जी के हाथों ही होनी चाहिए और उन्हें निमंत्रण तक नहीं दिया गया। यह अन्याय है।'
सोशल मीडिया से और ख़बरें

बता दें कि आडवाणी और जोशी को नहीं बुलाए जाने के फ़ैसले के बारे में पत्रकारों से राम ट्रस्ट के प्रमुख चंपत राय ने कहा, "दोनों परिवार के बुजुर्ग हैं और उनकी उम्र को देखते हुए उन्हें न आने का लालच दिया गया, जिसे दोनों ने स्वीकार कर लिया।' इससे पहले ट्रस्ट ने आम श्रद्धालुओं से भी 22 जनवरी को अयोध्या नहीं आने की अपील की थी, क्योंकि उस दिन वहां वीवीआईपी लोग होंगे। जनता को आने-जाने में परेशानी हो सकती है। जनता के लिए मंदिर 23 जनवरी से खुलेगा।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

सोशल मीडिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें