नूंह के जिस नलहर महादेव मंदिर में कथित तौर पर उपद्रवियों द्वारा पत्थर फेंके जाने की ख़बरें आई थीं, उसके परिसर का अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया गया है। इसमें दिखता है कि मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में लोग हैं, पुलिसकर्मी भी हैं और वहीं पर एक शख्स मंदिर परिसर से पहाड़ियों की ओर फायरिंग करता है।