विपक्षी दल इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक के बाद जेडीयू ने नीतीश कुमार को लेकर अपनी रणनीति बदल दी है। ऐसा लगता है कि जेडीयू ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति पर फिर से विचार किया है। जेडीयू पिछले कई महीनों से पार्टी सुप्रीमो और बिहार के सीएम नीतीश कुमार को गठबंधन के पीएम चेहरे के रूप में पेश करना चाह रहा था। उसने दिल्ली बैठक से पहले इसके लिए पोस्टरबाजी तक कर डाली। इसका नतीजा यह हुआ कि टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने बैठक में खड़गे के नाम का प्रस्ताव रख दिया। जबकि ममता पहले कह रही थीं कि 2024 का चुनाव जीतने के बाद यह फैसला होगा। जेडीयू को समझ आ गया कि अगर पार्टी नीतीश कुमार का नाम आगे करेगी तो बाकी दल भी अपनी पार्टी के नेता को पीएम चेहरे के रूप में पेश कर सकते हैं।
I.N.D.I.A: नीतीश अब जेडीयू का पीएम चेहरा नहीं, राहुल-खड़गे ने फोन किया
- राजनीति
- |
- |
- 29 Mar, 2025
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर हर पार्टी अपनी रणनीति बनाने में जुटी हुई है। जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार को पार्टी बतौर प्रधानमंत्री अब पेश नहीं करेगी। पार्टी नई रणनीति के तहत सिर्फ टीम इंडिया शब्द इस्तेमाल करेगी। इस बीच, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने नीतीश से फोन पर बात की है। समझा जाता है कि नीतीश की नाराजगी दूर करने के लिए ऐसा किया गया। जानिए पूरी राजनीतिः
