जिस थ्रेड्स को ट्विटर के लिए ख़तरा बताया जा रहा है उससे अब ट्विटर की प्रतिस्पर्धा खुलकर सामने आ गई गई है। एक रिपोर्ट के अनुसार ट्विटर थ्रेड्स की पोस्ट के लिंक वाले ट्वीट्स के लिए सर्च को सीमित कर रहा है।
ट्विटर ने सर्च में 'थ्रेड्स' के लिंक पर प्रतिबंध लगाया!
- सोशल मीडिया
- |
- 12 Jul, 2023
ट्विटर और थ्रेड्स के बीच स्पर्धा इतनी बढ़ गई है कि क्या अब सोशल मीडिया पर उनके फ़ैसले भी एक-दूसरे को प्रभावित करने लगे हैं? जानें, यूजर क्या शिकायत कर रहे हैं।

रिपोर्ट के अनुसार ट्विटर और थ्रेड्स के बीच लगातार प्रतिद्वंद्विता बढ़ती जा रही है। द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, थ्रेड्स के कई यूज़रों ने शिकायत की है कि वे माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर थ्रेड्स के लिंक ढूंढने में असमर्थ हैं। डोमेन से लिंक करने वाले बहुत सारे ट्वीट होने के बावजूद, ट्विटर पर 'url:threads.net' ढूँढने पर ज़ीरो परिणाम मिलता है। यदि कोई यूज़र बिना 'URL:' के ही Threads.net खोजता है तो यह उन यूज़रों के असंबंधित ट्वीट दिखाता है।