loader

नागरिकता क़ानून के विरोध में वोट हुआ तो ट्विटर पोल ही डिलीट कर दिया!

नागरिकता क़ानून, एनआरसी जैसे मुद्दों को लेकर ट्विटर पर पोल करने और फिर उस पोल को डिलीट करने पर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं। सवाल उठाए जा रहे हैं कि क्या पोल के परिणाम नागरिकता क़ानून या एनआरसी के पक्ष में नहीं आए इसलिए इन्हें डिलीट किया जा रहा है? क्या इन पोल के नतीजे पक्ष में आते दिखते तो इन्हें किस तरह पेश किया जाता? 

ऐसा ही एक पोल ईशा फ़ाउंडेशन ने ट्विटर पर शुरू किया था। फ़ाउंडेशन ने इसमें पूछा था, 'क्या आपको लगता है कि CAA और NRC के ख़िलाफ़ प्रदर्शन ठीक है?'

ट्वीट के डिलीट किए जाने से पहले जब स्क्रीनशॉट लिया गया था तब तक 62 फ़ीसदी लोगों ने प्रदर्शन को ठीक माना और सिर्फ़ 38 फ़ीसदी लोगों ने इसे ठीक नहीं माना था।

ईशा फ़ाउंडेशन ख़ुद को ग़ैर धार्मिक, ग़ैर लाभकारी, जन सेवा संगठन और योग के माध्यम से मानवता की सेवा करने वाला बताता है। यह फ़ाउंडेशन नागरिकता क़ानून का खुलकर समर्थन करने वाले सद्गुरु की तसवीरें, उनके कथन और उनसे जुड़ी ख़बरों को भी ट्वीट करते रहा है। 

ऐसा ही एक पोल 'सीएनबीसी-आवाज़' ने भी ट्विटर पर कराया था। इसमें सवाल पूछा गया था, 'मोदी 2.0 के कामकाज से आप ख़ुश हैं?' जब तक यह स्क्रीनशॉट लिया गया तब तब तक 62 फ़ीसदी लोगों ने मोदी 2.0 के कामकाज से नाख़ुशी ज़ाहिर की और सिर्फ़ 38 फ़ीसदी लोगों ने ख़ुशी ज़ाहिर की। ट्विटर यूज़र 'Veer Rofl Gandhi 2.0' ने  इस ट्वीट के स्क्रीनशॉट को ट्वीट करते हुए लिखा कि 'ज़्यादा बाण मार दिए आपने तो इनको, सीएनबीसी की आवाज़ ही बंद हो गई...'।

ताज़ा ख़बरें

Veer Rofl Gandhi 2.0 ने 'दैनिक जागरण' के एक ऐसे ही ट्विटर पोल पर भी तंज कसे हैं और लिखा है कि अब सारे बाण इधर मारो। 'दैनिक जागरण' ने पोल में पूछा है, 'क्या सीएए का विरोध वोट बैंक की राजनीति का नतीजा है?' 

इस पर ख़बर लिखे जाने तक क़रीब एक लाख सात हज़ार लोगों ने वोट दिया जिसमें से 52 फ़ीसदी ने कहा है कि सीएए का विरोध वोट बैंक की राजनीति नहीं है। सिर्फ़ 46 फ़ीसदी ने ही इसे राजनीति माना है। इस पर 'ऐसी तैसी डेमोक्रेसी' नाम के ट्विटर यूज़र ने प्रतिक्रिया में पोल कर तंज कसा है कि 'यह पोल कितनी देर में डिलीट होगा?'

ज़ी न्यूज़ के एंकर सुधीर चौधरी ने भी एक ऐसा ही पोल शुरू किया है। इसमें उन्होंने पूछा है, 'क्या आप नागरिकता संशोधन क़ानून का समर्थन करते हैं?' इसमें चार लाख से ज़्यादा लोगों ने वोट किया है। ख़बर लिखे जाने तक 52 फ़ीसदी ने समर्थन नहीं किया है और सिर्फ़ 42 फ़ीसदी ने ही समर्थन में 'हाँ' पर वोट किया है। 

कई पोल कराने और इसके बाद उन पोलों को डिलीट किए जाने की कई लोगों ने आलोचना की है। इस पर तंस कसते हुए पत्रकार रोहिणी सिंह ने भी एक पोल किया है। इसमें उन्होंने लिखा, 'जिस तरह सारे पोल डिलीट हो रहे हैं, उसके पीछे क्या है कारण'। इसमें उन्होंने चार विकल्प दिए हैं। 33 फ़ीसदी लोगों ने वोट दिया- फ़ोन आया, डिलीट करो। 27 फ़ीसदी लोगों ने वोट किया- देखी नहीं गयी हार। 26 फ़ीसदी लोगों ने वोट किया- सोचा नहीं था ऐसा। 14 फ़ीसदी लोगों ने वोट किया- डर गए, डिलीट कर दिया। 

बता दें कि पिछले दो दिनों से ट्विटर पर नागरिकता क़ानून के समर्थन और विरोध को लेकर इससे जुड़े हैशटैग को ट्रेंड कराया गया है। नागरिकता क़ानून के ख़िलाफ़ देश भर में ज़बरदस्त प्रदर्शन हो रहे हैं। विरोध-प्रदर्शन और इस दौरान हुई हिंसा में क़रीब दो दर्जन लोगों की मौत हो गई है। नागरिकता क़ानून के ख़िलाफ़ इसी विरोध-प्रदर्शन की काट के लिए बीजेपी ने समर्थन में प्रदर्शन की तरकीब निकाली। बीजेपी फ़ेसबुक, ट्विटर सहित सभी सोशल मीडिया के माध्यमों से काफ़ी सक्रियता से नागरिकता क़ानून के पक्ष में माहौल बना रही है।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
अमित कुमार सिंह
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

सोशल मीडिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें