पाकिस्तान के ननकाना साहिब में स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारे के बाहर स्थानीय लोगों द्वारा हमला करने और नारेबाज़ी की ख़बरों के बाद वहां धार्मिक अल्पसंख्यकों की स्थिति को लेकर फिर से चिंता जताई जाने लगी है। पाकिस्तान में पहले भी कई बार हिंदुओं, सिखों के जबरन धर्म परिवर्तन करवाने और अन्य तरह के अत्याचार करने की ख़बरें आती रही हैं। ननकाना साहिब गुरुद्वारे के बाहर हंगामा और नारेबाज़ी करने वाली भीड़ का नेतृत्व करने वाले युवक ने पिछले साल एक सिख लड़की से शादी की थी। तब इस तरह की ख़बरें आई थीं कि लड़की का अपहरण कर लिया गया था और उसे जबरन निकाह के लिए मजबूर किया गया था।