दैनिक भास्कर कार्यालय पर गुरुवार को आयकर छापे के बाद कल सोशल मीडिया पर दैनिक भास्कर की तो तारीफ़ हुई ही, आज अब उसी छापे की ख़बर को लेकर द टेलीग्राफ़ की तारीफ़ें हो रही हैं। आख़िर द टेलीग्राफ़ ने ऐसा क्या कर दिया?
दैनिक भास्कर पर छापे के बाद द टेलीग्राफ़ को सोना क्यों बताने लगे?
- सोशल मीडिया
- |
- 23 Jul, 2021
दैनिक भास्कर कार्यालय पर गुरुवार को आयकर छापे के बाद कल सोशल मीडिया पर दैनिक भास्कर की तो तारीफ़ हुई ही, आज अब उसी छापे की ख़बर को लेकर द टेलीग्राफ़ की तारीफ़ें हो रही हैं। आख़िर द टेलीग्राफ़ ने ऐसा क्या कर दिया?

साहसिक पत्रकारिता और मारक शीर्षक के लिए पहचाने जाने वाले अंग्रेजी के इस अख़बार ने दरअसल, हिंदी के अख़बार दैनिक भास्कर को लेकर रिपोर्ट ही ऐसी छापी जिसे नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। पहले पन्ने पर रिपोर्ट है। हेडिंग तो अव्वल दर्जे की है ही, सरकार की कथित बदले की कार्रवाई को उजागर करने वाली रिपोर्ट और कोरोना काल में दैनिक भास्कर द्वारा सरकार की नाकामियों को उधेड़ने वाली छापी गई ख़बरों के स्क्रीनशॉट भी हैं। सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि द टेलीग्राफ़ ही ऐसा कर सकता है।