'ऑल्ट न्यूज़' के सह-संस्थापक मोहम्मद ज़ुबैर को दिल्ली पुलिस ने धारा 153 यानी दंगा भड़काने के इरादे से उकसाने और 295ए यानी धार्मिक भावनाओं को अपमानित करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। लेकिन क्या आपको पता है कि इन्होंने आख़िर ऐसा क्या किया था कि पुलिस ने इनपर ये आरोप लगाए और उन्हें गिरफ़्तार किया?
'1983 की फ़िल्म के दृश्य को 2018 में ट्वीट करने पर 2022 में गिरफ़्तारी'
- सोशल मीडिया
- |
- |
- 28 Jun, 2022
नफ़रत फैलाने वालों की सच्चाई उजागर करने वाले ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद ज़ुबैर को गिरफ़्तार क्यों किया गया? ग़लत और फर्जी ख़बरों का भंडाफोड़ करने वाले ज़ुबैर निशाने पर क्यों? जानिए, सोशल मीडिया पर कैसी प्रतिक्रिया आई।

अब जो रिपोर्टें आ रही हैं उनमें कहा जा रहा है कि उनपर आरोप है कि उन्होंने एक ट्वीट से धार्मिक भावनाएँ भड़काईं। तो सवाल है कि उन्होंने आख़िर ऐसा क्या ट्वीट किया था? ऑल्ट न्यूज़ के ही एक और सह-संस्थापक प्रतीक सिन्हा ने सोमवार रात को बयान जारी कर कहा कि ज़ुबैर को दिल्ली पुलिस ने 2020 के एक मामले में जाँच के लिए बुलाया था जिसमें हाई कोर्ट से उन्हें गिरफ्तारी से राहत मिली हुई है।