सिखों की ताक़तवर संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी यानी एसजीपीसी ने शिरोमणि अकाली दल (बादल) के नेतृत्व से इस्तीफा मांगा है। यह इस्तीफा संगरूर में हुए उपचुनाव में अकाली दल (बादल) के बेहद खराब प्रदर्शन के बाद मांगा गया है।
संगरूर के उपचुनाव में शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह मान को जीत मिली थी जबकि शिरोमणि अकाली दल (बादल) की उम्मीदवार कमलदीप कौर राजोआना पांचवे नंबर पर आई हैं और वह अपनी जमानत भी नहीं बचा सकीं।
पंजाब: एसजीपीसी के बादल नेतृत्व से इस्तीफ़ा मांगने का क्या मतलब है?
- पंजाब
- |
- 30 Jul, 2022
क्या पंजाब में सिख अलगाववाद एक बार फिर सिर उठा सकता है। संगरूर के नतीजे क्या कहते हैं?

सिख विचारधारा की जीत
एसजीपीसी के महासचिव करनैल सिंह पंजोली ने एक फेसबुक पोस्ट लिखकर कहा है कि वह संगरूर उपचुनाव में मिली जीत के लिए सिमरनजीत सिंह मान को बधाई देते हैं। उन्होंने कहा है कि मान की जीत पंथक सिद्धांतों और सिख विचारधारा की जीत है। उन्होंने उम्मीद जताई कि मान सिखों से जुड़े मुद्दों को संसद में उठाएंगे और सिख पंथ और पंजाब के साथ हो रही कथित नाइंसाफी को लेकर भी आवाज बुलंद करेंगे।