पैगंबर मोहम्मद साहब पर टिप्पणी पर नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल को निलंबित करने के मामले में अब बीजेपी के समर्थकों और दक्षिणपंथियों ने ही पार्टी के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया लगता है। मंगलवार को ट्विटर पर 'ShameOnBJP' हैशटैग के साथ ट्रेंड करता रहा। कुछ नामचीन लोगों ने भी नूपुर शर्मा के समर्थन में ट्वीट तो किया है, लेकिन 'ShameOnBJP' हैशटैग का इस्तेमाल नहीं किया है।
दक्षिणपंथी समर्थक ही ट्विटर पर 'शेम ऑन बीजेपी' ट्रेंड क्यों करा रहे?
- सोशल मीडिया
- |
- 7 Jun, 2022
क्या बीजेपी के समर्थक और दक्षिणपंथी ही अब बीजेपी के काबू में नहीं रहे? पार्टी के समर्थक माने जाने वाले ही अब 'शर्म करो बीजेपी' नाम से ट्विटर पर क्यों ट्रेंड करा रहे हैं?

दरअसल, ऐसी प्रतिक्रियाओं की शुरुआत तब हो गई थी जब बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा को निलंबित करने का फ़ैसला लिया गया। उन्होंने पैगंबर मुहम्मद साहब को लेकर टिप्पणी की थी। उनकी टिप्पणी पर खाड़ी के देशों ने आधिकारिक तौर पर कड़ी आपत्ति जताई।