हैदराबाद में गैंगरेप की शिकार हुई नाबालिग की फोटो शेयर करने पर बीजेपी के विधायक एम. रघुनंदन राव के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। हैदराबाद में 28 मई को नाबालिग के साथ कार में बलात्कार किया गया था। यह कार तेलंगाना में सरकार चला रही टीआरएस के एक विधायक की थी।
हैदराबाद गैंगरेप: पीड़िता की पहचान की उजागर, बीजेपी विधायक पर केस
- तेलंगाना
- |
- |
- 7 Jun, 2022
कौन हैं बीजेपी के विधायक जिन पर पीड़िता की पहचान उजागर करने के जुर्म में एफआईआर दर्ज हुई है।

नाबालिग के साथ 5 लोगों ने बलात्कार किया था जिसमें से तीन किशोर हैं।
विधायक एम. रघुनंदन राव के खिलाफ पुलिस में दी गई शिकायत में कहा गया है कि उन्होंने नाबालिग की कुछ फोटो और एक वीडियो क्लिप को शेयर कर उसकी पहचान को उजागर कर दिया है। यह कानूनन अपराध है।