सिने कलाकार रणदीप हुड्डा अपने एक पुराने वीडियो के कारण मुसीबत में घिर गए हैं। इस वीडियो में वे उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर एक बेहूदा जोक सुना रहे हैं लेकिन इसका वीडियो अब वायरल हुआ है। रणदीप को ट्विटर पर लोगों ने घेर लिया है और जमकर खरी-खोटी सुनाई है। रणदीप हुड्डा हरियाणा से आते हैं और कुछ फ़िल्मों में अपने बेहतर अभिनय के लिए तारीफ़ बटोर चुके हैं।
मायावती पर बेहूदा जोक के लिए रणदीप हुड्डा को गिरफ़्तार करने की मांग
- सोशल मीडिया
- |
- |
- 28 May, 2021
सिने कलाकार रणदीप हुड्डा अपने एक पुराने वीडियो के कारण मुसीबत में घिर गए हैं। इस वीडियो में वे उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर एक बेहूदा जोक सुना रहे हैं लेकिन इसका वीडियो अब वायरल हुआ है।

#ArrestRandeephooda ट्रेंड कराया
रणदीप किसी चैट शो में बैठे थे और वहीं उन्होंने मायावती पर यह बेहूदा जोक सुनाया। रणदीप ने यह जोक अंग्रेजी में बोला है लेकिन यह इतना बेहूदा है कि उसका हिंदी अनुवाद तक यहां नहीं लिखा जा सकता। इस जोक के वायरल होने के बाद यूजर्स ने ट्विटर पर #ArrestRandeephooda ट्रेंड कराया और यह कई घंटों तक ट्रेंड करता रहा।