सिने कलाकार रणदीप हुड्डा अपने एक पुराने वीडियो के कारण मुसीबत में घिर गए हैं। इस वीडियो में वे उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर एक बेहूदा जोक सुना रहे हैं लेकिन इसका वीडियो अब वायरल हुआ है। रणदीप को ट्विटर पर लोगों ने घेर लिया है और जमकर खरी-खोटी सुनाई है। रणदीप हुड्डा हरियाणा से आते हैं और कुछ फ़िल्मों में अपने बेहतर अभिनय के लिए तारीफ़ बटोर चुके हैं।