जॉली एलएलबी वाले सुभाष कपूर हुमा क़ुरैशी को बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से मिलते-जुलते किरदार में ढाल कर लाये हैं सोनी लिव पर बिहार की राजनीति पर बनी वेब सीरीज़ महारानी में। निर्देशक के तौर पर  हालाँकि करन शर्मा का नाम है। हुमा क़ुरैशी अनुराग कश्यप की फ़िल्म गैंग्स ऑफ़ वासेपुर से चर्चा में आई थीं और जाॅली एलएलबी-2 में अक्षय कुमार की पत्नी की भूमिका में दिखी थीं। महारानी में हुमा मुख्य भूमिका में हैं और अपने ग्लैमरस व्यक्तित्व से बिल्कुल उलट बिहार के मुख्यमंत्री की  घरेलू पत्नी से राज्य की राजनीति के अहम किरदार के रूप में उनका कायाकल्प दिलचस्प है। ‘गूँगी गुड़िया' से दबंग नेता के रूप में काम भी ठीक किया है।