राहुल गांधी ने अचानक से अपना लुक बदल लिया। न तो उनके अब लंबे और अस्त-व्यस्त बाल हैं और न ही लंबी-लंबी बिखरी दाढ़ी। उन्होंने बाल छोटे करा लिए हैं और सफेद दाढ़ी को भी ट्रिम करा लिया है। वह नयी तसवीर में कोट-पैंट पहने नज़र आ रहे हैं। उन्होंने टाई भी पहनी है। सोशल मीडिया पर उनकी तसवीर साझा कर लोग लिख रहे हैं कि आख़िर उन्होंने लुक क्यों बदल लिया।