कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने बुधवार को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मांग की कि आप सरकार द्वारा 2015 में राजनीतिक प्रतिद्वंदियों की जासूसी के लिए गठित फीडबैक यूनिट के आरोपों को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दें। संदीप दीक्षित की यह मांग ऐसे समय पर आई है जब विपक्षी एकता बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं। मनीष की गिरफ्तारी पर कांग्रेस के कई नेताओं ने आप पर निशाना साधा था।
केजरीवाल पर सेडिशन के आरोप में मुकद्दमा चलाने की मांग
- दिल्ली
- |
- 29 Mar, 2025
सीबीआई के अनुसार, एफबीयू ने अगले साल फरवरी से ₹1 करोड़ के अस्थायी बजट के साथ काम करना शुरू किया। और आठ महीनों में 700 से ज्यादा मामलों की जांच की। इसमें 40 प्रतिशत कथित रूप से जासूसी से संबंधित थे।
