देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह फ़्रांस गये हुए हैं और भारत के साथ हुए सौदे के मुताबिक़ फ़्रांस ने उन्हें पहला रफ़ाल विमान मंगलवार को सौंप दिया। भारत में मीडिया ने सुबह से ही इस ख़बर को जोर-शोर से दिखाया कि आज देश को पहला रफ़ाल विमान मिलने वाला है। देशवासी भी ख़ुश थे क्योंकि उनका मानना है कि रफ़ाल के आने से निश्चित रूप से भारतीय वायुसेना की ताक़त में इज़ाफ़ा होगा। जैसे ही भारत को पहला रफ़ाल विमान सौंपा गया, भारतीय परंपराओं के मुताबिक़ राजनाथ सिंह ने इस पर रोली से ऊं का चिन्ह बनाया और इसके टायरों के नीचे नींबू रखा। वैसे भी विजयादशमी के दिन भारत में शस्त्र पूजा की परंपरा है।