केरल में एक गर्भवती हथिनी और उसके बच्चे की मौत पर आम लोगों ने तो सोशल मीडिया पर ग़ुस्सा जताया ही है, फ़िल्मी सितारों ने भी दुख जताते हुए दोषियों के ख़िलाफ़ सख़्त एक्शन लेने की मांग की है। यह हथिनी भूखी थी और केरल के पलक्कड़ जिले के जंगलों से खाने की तलाश में एक नजदीकी गांव में पहुंची थी।
गर्भवती हथिनी की मौत पर फ़िल्म स्टार बोले - ‘इंसान होने पर शर्मिंदा हैं, हो सख़्त एक्शन’
- सोशल मीडिया
- |
- 4 Jun, 2020
केरल में एक गर्भवती हथिनी और उसके बच्चे की मौत पर आम लोगों ने सोशल मीडिया पर ग़ुस्सा जताया है और फ़िल्मी सितारों ने दोषियों के ख़िलाफ़ सख़्त एक्शन लेने की मांग की है।

लेकिन कुछ लोगों ने अनानास के अंदर पटाखे भरकर ये अनानास उसे खाने के लिए दिए थे। हथिनी के मुंह में पटाखे फट गए और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। उसके पेट में जो बच्चा था, वह भी मर गया।