अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास के बाहर लगी महात्मा गाँधी की प्रतिमा को प्रदर्शनकारियों ने नुक़सान पहुँचाया है। इस घटना के लिए भारत में अमेरिका के राजदूत ने माफ़ी माँगी है। अब यूनाइटेड स्टेट्स पार्क पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है। बताया जा रहा है कि यह घटना दो और तीन जून की रात में हुई है।