जयपुर मुंबई एक्सप्रेस में चार लोगों की हत्या करने के बाद आरोपी चेतन सिंह का एक वीडियो वायरल है। उस वीडियो में देखा जा सकता है कि वह कोच में मौजूद लोगों को धमकाता हुआ नज़र आ रहा है। ट्रेन में वह लोगों से कह रहा है कि हिंदुस्तान में रहना है तो सिर्फ योगी और मोदी। इस घटना और वीडियो को लेकर लोग तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं। राजनीतिक दलों के नेता भी सवाल उठा रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि ऐसा लोगों के दिमाग में नफ़रत भरे जाने की वजह से है।
ट्रेन शूटिंग: चेतन सिंह के 'कारनामे' के लिए मोदी-योगी निशाने पर क्यों?
- सोशल मीडिया
- |
- 1 Aug, 2023
जयपुर मुंबई एक्सप्रेस में चार लोगों की हत्या करने के आरोपी कॉन्स्टेबल चेतन सिंह वीडियो में जो बोल रहा है, उसकी वजह क्या है? क्या उसके दिमाग में नफरत भरी गई या फिर उसी दिमागी हालत ख़राब थी?

कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा है, 'ये जो दिन रात टीवी चैनल पर, वाट्सऐप पर और सोशल मीडिया पर नफ़रत परोसी जाती है - उसने लोगों को हैवान और राक्षस बना दिया है। क्या हाल कर दिया है इस देश का मोदी और योगी जैसों की नफ़रत ने?' चार लोगों की हत्या के आरोपी के वीडियो बयान को लेकर कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला किया।