loader
रुझान / नतीजे चुनाव 2024

झारखंड 81 / 81

इंडिया गठबंधन
56
एनडीए
24
अन्य
1

महाराष्ट्र 288 / 288

महायुति
233
एमवीए
49
अन्य
6

चुनाव में दिग्गज

गीता कोड़ा
बीजेपी - जगन्नाथपुर

हार

हेमंत सोरेन
जेएमएम - बरहेट

जीत

पीएम मोदी को मिला लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार, साथ मंच पर थे शरद पवार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंगलवार को पुणे में  तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट की ओर से लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। पुणे के एसपी कॉलेज मैदान में आयोजित इस समारोह के मुख्य अतिथि शरद पवार थे। यहां मंच पर प्रधानमंत्री मोदी के एक तरफ शरद पवार वहीं दूसरी तरफ उनके भतीजे अजित पवार बैठे नजर आए।
 वह सुबह 11 बजे पुणे पहुंचे। पुरस्कार समारोह में आने से पूर्व पीएम ने सबसे पहले दगड़ूशेठ हलवाई मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की। समारोह में उन्होंने कहा कि  दगड़ू सेठ पहले व्यक्ति थे, जो तिलक के आह्वान पर गणेश प्रतिमा की स्थापना में शामिल हुए थे। जो संस्थान सीधे तौर पर तिलकजी से जुड़ा हो, उससे लोकमान्य तिलक सम्मान सौभाग्य की बात है। यह सम्मान अविस्मरणीय है। उन्होंने कहा कि पुरस्कार के साथ जो धनराशि मुझे दी गई है, वो गंगा जी को समर्पित कर रहा हूं।
 उन्होंने कहा कि इस राशि को नमामि गंगे परियोजना के लिए इसे दान देने का फैसला लिया है।पुरस्कार लेने के बाद पीएम ने कहा कि मैं लोकमान्य तिलक नेशनल अवार्ड को 140 करोड़ देशवासियों को समर्पित करता हूं। युवाओं को लेकर कहा कि, लोकमान्य तिलक इस बात को भी जानते थे कि आज़ादी का आंदोलन हो या राष्ट्र निर्माण का मिशन, भविष्य की ज़िम्मेदारी हमेशा युवाओं के कंधों पर होती है। 
भारत की आजादी में लोकमान्य तिलक की भूमिका, उनके योगदान को चंद घटनाओं और शब्दों में समेटा नहीं जा सकता है। 

तिलक जी ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की पूरी दिशा ही बदल दी।  लोकमान्य तिलक ने कहा स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है। भारत के जनमानस ने न केवल खुद आकर उन्हें लोकमान्यता दी बल्कि लोकमान्य का खिताब भी दिया। स्वयं महात्मा गांधी ने उन्हें आधुनिक भारत का निर्माता कहा।   

प्रधानमंत्री ने कहा कि 'व्यवस्था निर्माण से संस्था निर्माण', 'व्यवस्था निर्माण से व्यक्ति निर्माण', 'व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण' की दृष्टि राष्ट्र निर्माण के लिए एक रोडमैप की तरह काम करती है। भारत आज इस रोडमैप का पूरी निष्ठा से पालन कर रहा है। 
ताजा ख़बरें

शरद पवार का मंच साझा करना विपक्षी नेताओं को नहीं था पसंद 

इस पुरस्कार समारोह की इसलिए भी चर्चा देश भर में हो रही है क्योंकि इसमें विपक्षी गठबंधन के प्रमुख चेहरे शरद पवार भी मौजूद थे। शरद पवार के इस समारोह में भाग लेने पर कई विपक्षी नेताओं ने उनकी आलोचना भी की थी। कुछ ने तो अपील की थी कि वह इसमें नहीं जाएं। इसके पीछे वे नेता तर्क दे रहे थे कि विपक्ष जहां भाजपा के खिलाफ एकजुट हो रहा है वहीं दूसरी ओर शरद पवार के पीएम मोदी के साथ मंच साझा करने से लोगों में गलत संदेश जाएगा। उनके इस मंच पर जाने को लेकर कई सियासी मतलब भी निकाले जा रहे थे। 
देश से और खबरें

तिलक की विरासत को वीर सावरकर से जोड़ा 

समारोह में पीएम मोदी ने लोकमान्य.बाल गंगाधर तिलक की विरासत को वीर सावरकर से जोड़ा। खासबात यह रही कि इस दौरान मंच पर सावरकर की आलोचना करने वाली कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहे। वीर सावरकर की पढ़ाई की चर्चा करते हुए कहा कि तिलक जी ने उन्हें पढ़ने में बहुत मदद की थाी। उन्होंने सावरकर को पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप दिलवाई थी। उनकी मदद से ही वीर सावरकर जैसी शख्शियत तैयार हो सकी। इस मौके पर मंच पर कांग्रेस के दिग्गज नेता सुशील कुमार शिंदे मौजूद थे। साथ ही कार्यक्रम के आयोजनकर्ता रोहित तिलक भी कांग्रेस नेता हैं। 

इन शख्शियतों को मिल चुका है पहले यह पुरस्कार  

लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार उन लोगों को दिया जाता है जिन्होंने राष्ट्र की प्रगति और विकास के लिए सराहनीय काम किया है। यह पुरस्कार हर साल 1 अगस्त को लोकमान्य तिलक की पुण्यतिथि पर दिया जाता है।पीएम मोदी से पहले यह पुरस्कार पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा और प्रणब मुखर्जी, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह प्रसिद्ध व्यवसायी एन आर नारायणमूर्ति और 'मेट्रो मैन' ई श्रीधरन आदि 40 दिग्गजों को दिया जा चुका है। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें