आज गुजरात के चुनाव होने वाले हैं। 2016 में पश्चिम बंगाल के चुनाव होने वाले थे। आज गुजरात में पुल टूटा है, छह साल पहले बंगाल में फ्लाईओवर टूटा था। दोनों घटनाएँ अलग-अलग राज्यों की हैं और अलग-अलग समय की हैं, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के एक बयान की वजह से लोग इन दोनों घटनाओं को जोड़ कर प्रधानमंत्री पर तंज कस रहे हैं।
मोरबी हादसे पर प्रधानमंत्री को लोग क्यों याद दिला रहे 'एक्ट ऑफ़ फ्रॉड'?
- सोशल मीडिया
- |
- 31 Oct, 2022
गुजरात के मोरबी में पुल हादसे के बाद प्रधानमंत्री मोदी निशाने पर आ गए हैं। जानिए आख़िर क्यों प्रधानमंत्री मोदी को उनका पुराना भाषण याद दिलाकर पूछ रहे हैं कि यह 'एक्ट ऑफ़ गॉड' है या 'एक्ट ऑफ़ फ्रॉड'?

तंज कसने वालों में विपक्षी दलों के नेता से लेकर एक्टिविस्ट और सोशल मीडिया यूज़र तक हैं। मशहूर वकील और एक्टिविस्ट प्रशांत भूषण ने ट्वीट कर पूछा है, 'मोदी जी, मोरबी पुल हादसा एक्ट ऑफ़ गॉड है या एक्ट ऑफ़ फ्रॉड?'